UPSC CAPF (ACs) exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, उन्हें 3 नवंबर 6.00 बजे तक upsconline.nic.in पर डीएएफ भरना जरूरी है.
उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपने रोल नंबर और बाकी डिटेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आवेदक को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मेल किया जाएगा. फिर विस्तृत आवेदन पत्र विंडो पर लॉगिन कर फॉर्म भरें.
विस्तृत आवेदन पत्र ऐसे भरें
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर, “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ” पर क्लिक करें.
-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
-रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
-विस्तृत आवेदन पत्र- II भरने के साथ आगे बढ़ें और सबमिट करें.
-फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
-सीएपीएफ (एसी) डीएएफ 2021 को भरने के लिए यहां सीधा लिंक है.
इससे पहले, आयोग ने सीएपीएफ (एसी) परिणाम जारी किया था. कुल 1103 उम्मीदवारों ने UPSC CAPF परीक्षा 2021 को पास किया है. ऐसे उम्मीदवार अब शारीरिक मानक परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे.
यूपीएससी सीएपीएफ (एसी) 2021 लिखित परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी). यूपीएससी ने इस साल कुल 159 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था.