Home राष्ट्रीय श्री रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति; मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई...

श्री रामनाथ कोविंद देश के 14 वें राष्ट्रपति; मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ ।

197
0

नई दिल्ली, 25 जुलाई; 14 वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने देश के शपथग्रहण किया, शपथ ग्रहण में निर्वतमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व पी.एम मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, मीरा कुमार, और नीतीश कुमार सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए, शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में खास तैयारियां की गई थीं, सबसे पहले श्री कोविंद, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे, उसके बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहाँ निर्वतमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, शपथ शपथ ग्रहण के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं सेंट्रल हॉल में पुरानी यादें ताजा हो गई, सेंट्रल हॉल में मैंने विचार-विमर्श किया, कभी बार विचारों से सहमत होते तो कभी असहमत, विचारों का सम्मान करना इसी सेंट्रल हॉल में सीखा है। 21वीं सदी भारत की सदी होगी। मैं पूरी विनम्रता के साथ ये पद ग्रहण कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटे से गांव में मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, राष्ट्र निर्माण का काम अकेले सरकारें नहीं कर सकतीं, उन्होंने देश के हर तबके को याद करते हुए उनका साथ देश को मिल रहा है, इस आशय का सदन में उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण कर रहा हूँ। ज्ञात हो रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था। कोविंद का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से हैं, जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। वकालत की उपाधि लेने के बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। 1977 से लेकर 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 8 अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। रामनाथ कोविंद 1991 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। 1994 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। वर्ष 2000 में पुनः उत्तरप्रदेश राज्य से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। कोविंद लगातार 12 वर्ष तक राज्यसभा के सदस्य रहे, वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे। भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे। 1986 में वो दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे।

देश के राष्ट्रपति एवं उनका कार्यकाल :

1- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ( 26 जनवरी 1950 से 12 मई 1962), 12 वर्ष
2- ड़ॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( 13 मई 1962 से 13 मई 1967)
3- जाकिर हुसैन (13 मई 1967 से 3 मई 1969)
3- वराहगिरि वेंकटगिरि ( 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969)
3- मुहम्मद हिदायतुल्लाह ( 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969)
4- वराहगिरि वेंकटगिरि ( 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974)
5- फ़खरुद्दीन अली अहमद ( 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977)
5- बासप्पा दानप्पा जत्ती ( 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977)
6- नीलम संजीव रेड्डी (25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982)
7-ज्ञानी जैल सिंह (25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987)
8- रामास्वामी वेंकटरमण (25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992)
9- शंकर दयाल शर्मा ( 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997)
10- के. आर. नारायणन ( 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002)
11- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ( 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007)
12- प्रतिभा पाटिल ( 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012)
13- प्रणब मुखर्जी ( 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017)
14- श्री रामनाथ कोविंद ( वर्तमान राष्ट्रपति 25 जुलाई से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here