Home शिक्षा टर्म 1 परीक्षाओं के लिए डेट शीट कल होगी जारी

टर्म 1 परीक्षाओं के लिए डेट शीट कल होगी जारी

37
0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं 12वीं बोर्ड टर्म 1 परीक्षाओं के लिए डेट शीट 18 अक्टूबर को cbse.nic.in पर जारी करेगा. बोर्ड ने हाल ही में बताया था कि प्रमुख विषयों की परीक्षा बाद में जबकि छोटे विषयों की परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. परीक्षा 90 मिनट की होंगी. 10:30 की जगह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें पेपर पढ़ने के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया जाएगा.

सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी नोटिस के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं टर्म परीक्षा के पहले आयोजित की जाएंगी. अंतिम परिणाम दूसरे सत्र की परीक्षा के बाद जारी किए जाएंगे. इस वर्ष बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र को दो भागों में विभाजित किया है जिनमें प्रत्येक सत्र में लगभग 50% पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है.

CBSE Class 10 Term 1 Board Exam 2021-2022: ऐसा होगा पैटर्न
ऑब्‍टेक्‍ट‍िव सवाल होंगे: प्रश्‍न पत्र मल्‍ट‍िपल च्‍वाइस क्‍वेश्‍चन (MCQ) पर आधारित होंगे. इसमें केस आधारित MCQs और रीजनिंग आधारित MCQs होंगे.
अधिकतम अंक : 50
परीक्षा का समय: 90 मिनट
सिलेबस: पूरे सिलेबस का आधा हिस्‍सा

CBSE Class 10 Term 2 Board Exam 2021-2022: ऐसा होगा पैटर्न
डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव सवाल होंगे: टर्म 2 का प्रश्‍न पत्र अलग फॉर्मेट में होगा. इसमें शॉर्ट और लॉन्‍ग दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं.
अधिकतम अंक: 50
परीक्षा की अवधि : 2 घंटे
सिलेबस : बचे हुए 50% सिलेबस से सवाल होंगे.

टर्म-1 परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर को संपन्न होगी. टर्म-2 की परीक्षा मार्च में होगी. 10वीं और 12वीं के पूरे सिलेबस को इसलिए दो भागों में बांट दिया गया है. आधे सिलेबस से प्रश्न टर्म-1 में पूछे जाएंगे. जबकि आधे सिलेबस से दूसरे टर्म की परीक्षा में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here