रायपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छत्तीसगढ की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक कोरबा में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की ओर से दिए गए लक्ष्य 65 प्लस के लक्ष्य को हम हासिल करेंगे। दो दिवसीय बैठक के विवरण के बारे में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रेरणा से मिशन-2018 का लक्ष्य हासिल करने की रणनीति और कार्य योजना पर चर्चा की गई, राजनीतिक के साथ कृषि विषयक प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जी.एस.टी. और उसके प्रभाव पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में आगामी तीन माह की कार्य योजना बनाई गई और पिछले तीन माह के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें 80 प्रतिशत सफलता मिली है, शेष 20 फीसदी कार्य 25 सितंबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में उन स्थानों की भी चर्चा हुई जहाँ विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी पीछे रह गई थी, उनके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक-एक लाख महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, पार्टी का इस बार महिला वोट बैंक की ओर भी विशेष ध्यान है । विधानसभा चुनाव में 425 दिन शेष रह गए हैं, भारतीय जनता पार्टी का 65 से अधिक सीट छत्तीसगढ़ में मिल सके यह लक्ष्य निर्धारित किया गया ।