Home दिल्ली देशभर के मरीजों को राहत, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में जल्‍द शुरू...

देशभर के मरीजों को राहत, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में जल्‍द शुरू होगी ये सुविधा

29
0

राजधानी दिल्‍ली स्थित आयुर्वेद (Ayurveda) के सबसे बड़े अस्‍पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान (AIIA) में इलाज कराने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. आयुर्वेदिक चिकित्‍सा पद्धति से इलाज के लिए दिल्‍ली एम्‍स (Delhi Aiims) की तर्ज पर बनाए गए अस्‍पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों को ज्‍यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं मरीजों को ओपीडी (OPD) में दिखाने के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए एआईआईए में ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट (Online OPD Appointment) की सुविधा शुरू किए जाने की कवायद चल रही है.

ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा (All India Institute of Ayurveda) में मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजगोपाला एस ने बताया कि अस्‍पताल में फिलहाल आठ प्रकार की जनरल ओपीडी चल रही हैं, जहां देशभर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां दो महीने पहले ही पोस्‍ट कोविड ओपीडी (Post Covid OPD) भी शुरू की गई है. जिसमें सभी लांग कोविड के मरीज आ रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी यहां की ओपीडी को बंद नहीं किया गया था. हालांकि अभी तक यहां ओपीडी के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Online Appointment) की सुविधा नहीं है. यहां आकर ही मरीज को अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है या फिर अगर कुछ महीने बाद फॉलोअप के लिए आना है तो अपॉइंटमेंट लेकर जानी होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here