Home आर्थिक सोना हुआ 1359 रुपये सस्‍ता, जानें अभी निवेश करें तो 2020 में...

सोना हुआ 1359 रुपये सस्‍ता, जानें अभी निवेश करें तो 2020 में कितना मिल सकता है मुनाफा

21
0

भारतीय सर्राफा बाजार में सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी शुक्रवार दिन यानी 24 जुलाई 2021 को सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट का रुख रहा. इस दिन सोना 365 रुपये घटकर 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) में 21 रुपये का मामूली उछाल दर्ज किया गया और ये 59,429 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. इससे ठीक दो महीने पहले यानी 26 जुलाई 2021 को सोने का भाव 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. साफ है कि दो महीने के भीतर सोने के भाव में 1,359 रुपये की बड़ी कमी (Gold Prices Slipped) दर्ज की गई है.

क्‍यों बढ़ सकती है सोने की कीमत
सोना इस समय अपने रिकॉर्ड हाई (Gold Record High) से भी काफी नीचे चल रहा है. वहीं, ये भी उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल गोल्‍ड की कीमत पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. ऐसे में मौजूदा भाव पर खरीदारी करने से आने वाले समय में तगड़े मुनाफे (High Return) की उम्‍मीद की जा सकती है. बता दें कि अगस्त 2020 में सोने की कीमत ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्‍तर छुआ था. अब अगर 24 जुलाई 2021 के बंद भाव से इसकी तुलना करें तो ये करीब 11,059 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे चल रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर त्‍योहारी मौसम (Festive Season) में सोने की खरीदारी में इजाफा हुआ तो मांग बढ़ने के साथ सोने के दाम नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here