मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मूर्धन्य कवि और लेखक श्री रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि कवि, लेखक और साहित्यकार अपनी लेखनी से समाज को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। भारत के ऐसे ही रचनाकार श्री दिनकर ने मानवता की पीड़ा को अपनी लेखनी से उकेरा जिससे वे जन-जन के कवि बन गए। राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत उनकी रचनाओं ने समाज को जगाने का काम किया इसलिए उन्हें राष्ट्रकवि भी कहा जाता है। उन्हें साहित्य सेवा के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री दिनकर की अमर रचनाएं पीढ़ियों तक देशप्रेम की रोशनी बिखेरती रहेंगी।