Home छत्तीसगढ़ अमित जोगी कल से 10 दिन के एकांतवास पर रहेंगे, जानें कहां...

अमित जोगी कल से 10 दिन के एकांतवास पर रहेंगे, जानें कहां से मिला ‘आत्मज्ञान’

33
0

ये दुनिया का सच है कि जब जिंदगी से इंसान थक जाता है तब ईश्वर की शरण में होता है क्योंकि वही एक जगह है, जहां दुनिया के झंझावातों से कुछ शांति मिलती है. राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) के नेता अमित जोगी 19 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विपश्यना सीखने जा रहे है. अपने चाहने वालों को जोगी ने अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर जानकारी साझा करते हुए ये सूचना पोस्ट की है. इस दौरान वे एकांतवास पर रहेंगे.

अमित जोगी पूरे दस दिनो तक राजनीति से पूरी तरह दूर रहकर विपश्यना के लिए जा रहे हैं. जिस तरह का दृढ़ निश्चय उन्होंने किया है, उससे ऐसा लगता है कि पूरे दस दिनों में कितना बड़ा भी भूचाल आ जाए, वह अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे. इन दस दिनों के दौरान उनका मोबाइल से भी संबंध डिस्कनेक्ट रहेगा.
अमित जोगी ने लिखा है कि सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक सुबह, दोपहर और रात में भोजन के समय को छोड़कर उनका समय ” मैं वो हूं” ध्यान में रहेगा. दरअसल उन्होंने ने निसर्गदत्त महाराज के द्वारा रचित पुस्तक यानी ‘मैं वो हूं’ के रहस्य को अपने अंदर आत्मसात करना चाहते हैं. उस साधना में किसी तरह का कोई खलल न हो पूरी तन्मयता और एकग्रता के साथ मैं वो के रहस्य को जानने के लिए उन्होंने विपश्यना का मार्ग चुना है. दरअसल 44 सालों की जीवन की यात्रा में जोगी मानसिक और भावनात्मक अड़चनों, तनावों और उलझनों को कंट्रोल करने चाहते हैं. उनका मानना है कि जीवन के अपनी पूरी यात्रा के आत्मचितन के लिए विपश्यना से दूसरा कोई उपाय नहीं है. इसलिए इस दुनिया से अलग आध्यत्म की दुनिया मे कुछ पल बिताना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here