नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड आज यानी 6 सितंबर 2021 को जारी किया जा (NEET PG Admit Card 2021) सकता है. परीक्षा प्रवेश पत्र नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है.
बता दें कि इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाना था. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी किया गया था, लेकिन कोरोना मामलों के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को दोबारा से एडमिट कार्ड जारी किए जाने हैं. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाएगा. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा वाले मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है.
NEET PG Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
-सबसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए NEET PG 2021 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.