बड़ी संख्या में भारतीय एंटरप्रेन्योर स्विट्जरलैंड (Switzerland) के स्टार्टअप इकोसिस्टम का फायदा उठाने और वहां अपना नया एंटरप्राइजेज शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं यह पर्वतीय देश खुद को स्टार्टअप (Startup) के लिए पंसदीदा लोकेशन के रूप में पेश कर रहा है. इसके लिए स्विट्जरलैंड ने ग्लोबल लेवल पर कई प्रतिस्पर्धी कदम उठाए हैं.
स्विट्जरलैंड सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार यूरोपीय देशों के निर्णय लेने वाले शीर्ष बॉडी फेडरल काउंसिल (Federal Council) ने आर्थिक मामलों, शिक्षा और अनुसंधान विभाग (EAER) को स्विट्जरलैंड के स्टार्टअप इकोसिस्टम की समीक्षा करने को कहा था. इस समीक्षा से यह तथ्य सामने आया कि स्विट्जरलैंड का इकोसिस्टम अच्छी स्थिति में है, हालांकि कई क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश है. इनमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, अंतरराष्ट्रीयकरण, स्किल्ड लेबर और फाइनेंसिंग तक पहुंच आदि शामिल हैं.