मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मानसून सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि लो प्रेशर का एरिया बनने से प्रदेश में आने वाले 3 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में 1 जून से लेकर सितंबर के महीने तक सामान्य से 8% कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नौगांव में 54.8 मिमी, टीकमगढ़ में 54 मिमी, रायसेन में 38 मिमी, बैतूल में 30.4 मिमी, पचमढ़ी में 29 मिमी, खण्डवा में 15 मिमी, भोपाल सिटी में 11.2 मिमी, खरगोन में 10.6 मिमी, गुना में 9.5 मिमी, मलाजखंड में 6.9 मिमी, भोपाल में 6.0 मिमी, शाजापुर में 3.0 मिमी, मंडला में 2.0 मिमी, होशंगाबाद में 1.0 मिमी, ग्वालियर में 0.6 मिमी बारिश हुई.
इस वजह से होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है. दूसरी ओर मानसून ट्रफ सतना से होकर गुजर रही है. इन दोनों वजहों से प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है या बौछारें पड़ रही हैं. लो प्रेशर एरिया बनने से तीन दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.