Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रपति अशरफ गनी का संबोधन अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रसार के...

राष्ट्रपति अशरफ गनी का संबोधन अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रसार के बीच कहा हमारा देश खतरे में है

33
0

तालिबान के बढ़ते प्रसार के बीच अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हमारे देश में हालात बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश खतरे में है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने टेलीविजन के माध्यम से लोगों को संबोधित किया. तालिबान के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है. उन्होंने पिछले 20 सालों की ‘उपलब्धियों’ को जाया नहीं होने देने की प्रतिज्ञा ली और कहा कि तालिबान के हमले के बीच ‘राय-मशविरा’ जारी है.

टोलो न्यूज़ के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा स्थिति में, अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों को फिर से संगठित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अशरफ गनी ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके राष्ट्रपति के रूप में मेरा ध्यान हिंसा और लोगों के विस्थापन को रोकने पर है. मैं और हत्याओं के लिए अफ़गानों पर थोपे गए युद्ध की अनुमति नहीं दूंगा. मैं सार्वजनिक संपत्ति की बर्बादी की इजाजत नहीं दूंगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here