इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया, जिसे शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ब्रिटेन ने 4.3 से हराया. भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही इतिहास रच दिया था, लेकिन 2016 रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता ब्रिटेन को हरा नहीं सकीं, जिससे कांस्य के करीब आकर चूक गईं. वहीं, भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गए और अब ओलंपिक खेलों में वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे. अपना पहला ओलंपिक खेल रही भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला 50 किग्रा के पहले दौर में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से 1-3 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में शुक्रवार तक 5 मेडल हैं. भारत 34वें स्थान पर है. भारत ने अबतक 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. शनिवार को तीन मेडल की उम्मीद जताई जा रही है. भालाफेंक नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पूनिया और गोल्फर अदिति अशोक पर करोड़ों भारतीयों की निगाहें टिकी हुई है.