Home शिक्षा छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 12वीं का रिजल्ट घोषित, 98.20 फीसदी पास

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 12वीं का रिजल्ट घोषित, 98.20 फीसदी पास

44
0

 छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नतीजे दोपहर करीब 12.20 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने जारी किए. कुछ 98.20 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए है. ओपन स्कूल का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा. विद्यार्थी अपना रिजल्ट www.sos.cg.nic.in या result.cg.nic.in पर देख सकेंगे. इस बार ओपन बुक पैर्टन पर परीक्षाएं होंगी.

परीक्षा में कुल 78,164 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं 16,608 विद्यार्थी RTD योजना के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हुए थे. 115 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया. कुल 61511 परीक्षार्थियों के नतीजे किए गए हैं. जिनमें 60409 परीक्षार्थी हुए सफल घोषित किए गए हैं, जबकि वहीं 1102 परीक्षार्थी हुए फेल हुए हैं.

CG Open  School 12th Result 2021: 52 हजार से अधिक हुए फर्स्ट डिवीजन से पास
परीक्षा में कुल 52 हजार 304 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन, 6 हजार 982 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 1 हजार 119 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास घोषित किए गए हैं. वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 98.12 फीसदी और छात्राओं 98.30 फीसदी रहा.

बता दें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कोरोना मामलों के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार कर घोषित किया गया. आज ओपन स्कूल का रिजल्ट घोषित किया  गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here