सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है. किसी भी विद्यार्थी को इस बार फेल नहीं किया गया है. 12वीं के विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी news18.com, hindi.news18.com पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं.
इस बार 12वीं में 52 फीसदी विद्यार्थी फर्स्ट, 40 फीसदी सेकेंड और 07 फीसदी विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास घोषित किए गए हैं. वहीं साल 2020 में 12वीं में 2,77,750 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. वहीं, 1,61,544 छात्र सेकेंड डिविजन में पास हुए थे. इसके अलावा 14,704 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास घोषित किए गए थे. इस बार 12वीं में सफल घोषित किए गए विद्यार्थी गूगल प्ले स्टोर से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
MPBSE MP Board 12th Result 2021: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट
-विद्यार्थी अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App इंस्टॉल करें.
– इंस्टॉल होने के बाद ऐप ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-अब छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
-12वीं रिजल्ट 2021 मोबाइल स्क्रीन पर जाएगा.
-अब यहां से प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें.
MP Board 12th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए MPBSE Class 12 Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा. यहां रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को भरें.
-अब सबमिट पर क्लिक करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.