Home शिक्षा भारतीय वायुसेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां, तुरंत करें...

भारतीय वायुसेना में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरियां, तुरंत करें आवेदन

43
0

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन कैटगरी के पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है. ये भर्तियां वायुसेना की विभिन्न यूनिटों के लिए हो रही हैं. इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, एचकेएस, आया, वार्ड सहायिका, वाशरमैन और मेस्ट स्टाफ आदि के पद भरे जाने हैं. इसके लिए 18 से 25 वर्ष आयु तक के ग्रेजुएट और 10वीं, 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. आवेदन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के 30 दिनों तक किया जा सकता है. सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल, एससी व एसटी को पांच साल की छूट दी जाएगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छू मिलेगी.

ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन साल, एससी व एसटी को पांच साल की छूट दी जाएगी. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल की छू मिलेगी.

Indian Air Force Jobs: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
स्टोर सुपरिंटेंडेंट-
 ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. स्टोर और अकाउंट हैंडिल करने का अनुभव डिजायरेबल है.
लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होना चाहिए. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड.
हिंदी टाइपिस्ट- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड.
स्टोर कीपर- 12वीं पास होना चाहिए.
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ लाइट और सिविलियन हैवी व्हीकल चलाने का लाइसेंस.
कुक- 10वीं पास होने के साथ कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
पेंटर- 10वीं पास होने के साथ पेंटिंग ट्रेड में आईटीआई.
कारपेंटर- 10वीं पास होने के साथ संबधित ट्रेड में आईटीआई.
हाउस कीपिंग स्टाफ- 10वीं पास होना चाहिए.
मेस स्टाफ- 10वीं पास होना चाहिए.
एमटीएस- 10वीं पास होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here