भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर इसकी अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार उक्त पदों पर 23 जुलाई 2021 से 6 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आरबीआई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव मेडिकल कंसल्टेंट के 19 पद एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव मेडिकल कंसल्टेंट के 3 पद रिक्त हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनके पास एलोपैथी में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री के साथ किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में कम से कम 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RBI New Vacancies: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसमें बैंक का निर्णय अंतिम माना जाएगा. इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा.
RBI New Vacancies: ऐसे करें आवेदन
ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में महाप्रबंधक-इन-चार्ज, भारतीय रिजर्व बैंक, 40, एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्प्टी, शिमला – 171009 के पते पर भेजना होगा. 12 अगस्त, 2021 को दोपहर 03:00 बजे तक आवेदन भेजे जा सकेंगें. आवेदन को एक लिफाफे में भेजा जाना चाहिए जिस पर “अनुबंध के आधार पर मेडिकल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन” लिखा हो.