केन्द्रीय विद्यालय में वर्ष 2021-22 के लिए अंशकालिक/संविदात्मक आधार पर भर्ती शुरू होने जा रही है. केंद्रीय विद्यालय ने अधिसूचना जारी कर पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर आवेदन कर, निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं
पीजीटी सभी विषय – 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और संबंधित विषय में बी.एड अनिवार्य है.
टीजीटी सभी विषय – संबंधित विषयों में कुल 50% अंकों के साथ स्नातक तथा संबंधित विषय में बी.एड आवश्यक है.
पीआरटी – 12वीं या समकक्ष में 50% अंकों के साथ JBT में कम से कम 2 वर्ष की अवधि. इसके अलावा बी.ई.आई.एड/बी.एड की डिग्री अनिवार्य है.
साथ ही स्कूल के मानदंडों के अनुसार सीटीईटी की आवश्यकता होगी.
आवेदन एवं इंटरव्यू तिथि
उम्मीदवार सभी केंद्रीय विद्यालयों में आवेदन जमा करने एवं इंटरव्यू की तिथि वेबसाइट में जारी अधिसूचना में चेक कर सकते हैं. स्कूल के नियमों के अनुसार ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे. संविदा भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट में उससे सम्बंधित पृष्ठ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.