Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के तहत 532 बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने का...

जल जीवन मिशन के तहत 532 बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य

43
0

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी में जल जीवन मिशन के तहत गठित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के शीर्ष कमेटी की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में राज्य के 532 विभिन्न बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में 75792.40 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिसे स्वीकृति के लिए भारत सरकार जल जीवन मिशन समिति को भेजा जाएगा। मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत बेहतर कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित-पुरस्कृत करने के निर्देश दिए है। श्री जैन ने इन जल प्रदाय योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। बैठक में भारत सरकार के जल जीवन मिशन के डायरेक्टर श्री अमित शुक्ला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी समूह जल प्रदाय योजना से 23 गांव, बलौदाबाजार जिले के खर्वे समूह जल प्रदाय योजना से 8 गांव, गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 9 गांव, धमतरी जिले के सांकरा समूह जल प्रदाय योजना से 40 गांव, धमतरी जिले के घटुला समूह जल प्रदाय योजना से 36 गांव, महासमुंद जिले के समोदा-अछोला समूह जल प्रदाय योजना से 48 गांव, दुर्ग जिले के चंदखुरी-कोलिहापुरी-पिसेगांव समूह जल प्रदाय योजना से 31 गांव, दुर्ग जिले के ओदरागहन-सुरपा समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव, दुर्ग जिले के जेवरा-सिरसाखुर्द-भटगांव समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के निकुम समूह जल प्रदाय योजना से 13 गांव, दुर्ग जिले के पथरिया समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, दुर्ग जिले के अमलेश्वर-झीट समूह जल प्रदाय योजना से 17 गांव, दुर्ग जिले के कौही-रानीतराई समूह जल प्रदाय योजना से 14 गांव, बालोद जिले के कनेरी समूह जल प्रदाय योजना से 28 गांव, कबीरधाम जिले के ठाठापुर-दशरंगपुर-इंदौरी समूह जल प्रदाय योजना से 25 गांव, बेमेतरा जिले के कुम्हीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना से 85 गांव, बेमेतरा जिले के अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना से 72 गांव, सूरजपुर जिले के बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजना से 19 गांव में जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से बसाहटों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here