आयल इंडिया लिमिटेड ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.oil-india.com पर ऐसा कर सकते के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 120 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास 6 माह कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 100 नंबरों की होगी और समय दो घंटे का होगा.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए आवेदन फीस का निर्धारण किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.oil-india.com