Home शिक्षा राजस्थान बोर्ड की 12वीं की शेष विषयों की होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की शेष विषयों की होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

111
0

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की 12वीं की शेष रहे विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी. राज्य सरकार ने इसके लिए बोर्ड को अनुमति दे दी है. बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ प्रायोगिक परीक्षाए कराने के निर्देश दिए गए हैं. 8 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षाए संपन्न कराने और परीक्षा होने के साथ ही प्राप्तांक अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इस तारीख तक अपलोड करना है स्कूलों को नंबर
पिछले दिनों राजस्थान बोर्ड ने सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा था. बोर्ड की ओर से लिखे गए पत्र में 12वीं के नंबर 7 जुलाई 2021 तक और 10वीं के मार्क्स 12 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है. यह जानकारी राजस्थान बोर्ड के सचिव अरविंद सेंगवा ने दी है. राजस्थान में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला पहले ही तय किया जा चुका है. इस फॉर्मूले के तहत पिछली दो कक्षाओं के मार्क्स और वर्तमान कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

यह है फॉर्मूले
फॉर्मूले के अनुसार, 10वीं और 11वीं के मार्क्स और 12वीं के इंटर्नल मार्क्स के आधार पर 12वीं का फाइनल रिजल्ट तैयार होगा. इसमें 10वीं कक्षा के मार्क्स को 10 प्रतिशत, 11वीं के मार्क्स को 20 प्रतिशत और 12वीं के इंटर्नल को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. साथ ही सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा. इस तरह 12वीं में स्कूल के पास छात्र को 40 नंबर देने की जिम्मेदारी होगी. इसी तरह 10वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए आठवीं और नौवीं का फाइनल रिजल्ट व 10वीं के इंटर्नल मार्क्स आधार होंगे. आठवीं के रिजल्ट को 45 प्रतिशत, नौवीं के रिजल्ट को 25 प्रतिशत और 10वीं के प्रदर्शन को 10 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here