रायपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा संचालित किए जा रहे रिसोर्ट और होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को कक्ष आरक्षण शुल्क की दरों में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है। यह छूट 31 जुलाई 2017 तक दी जाएगी। पर्यटकों को इस छूट का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने कि पर्यटन मंडल का प्रमुख ध्येय है कि राज्य और राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर आने के लिए प्रेरित करना है, जिससे वे यहां के प्राकृतिक एवं नैसर्गिक पर्यटन का लुफ्त उठा सकें। अभी पर्यटकों के लिए अच्छा अवसर है कि वे छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए रिसोर्ट एवं होटल कक्षों के आरक्षण में दी जा रही छूट का लाभ उठा सकते हैं। कक्ष आरक्षण के लिए ऑनलाईन बुकिंग कराई जा सकती है और संबंधित होटल या रिसोर्ट के पर्यटक सूचना केन्द्र या काल सेंटर के माध्यम से भी कक्ष आरक्षण बुकिंग करा सकते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए पर्यटन मंडल के टोल फ्री नम्बर 1-800-102-6415 से संपर्क किया जा सकता है। वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटटूरिज्मडॉटसीजीडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.tourism.cg.gov.in) पर भी जानकारी ली सकती है।