दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विज्ञापन संख्या 02/21 के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की समय सीमा 4 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी है. वे सभी जिन्होंने अभी तक अपने आवेदन जमा नहीं किए हैं, उनके पास टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों की 13000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन जमा करने का अवसर है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन विंडो बंद होने से पहले अपने आवेदन जल्द से जल्द जमा करें.
दूसरी ओर, विज्ञापन संख्या 03/2021 के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई है. इस विज्ञापन संख्या के अनुसार भाषा शिक्षकों, अंग्रेजी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी विषयों के लिए टीजीटी पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2021 है. DSSSB Recruitment 2021 के जरिये दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 13043 पदों के लिये 12 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी किया गया है.
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून थी. जिसे बढ़ाकर 4 जुलाई कर दिया गया है.
कुल 13043 रिक्तियों में से 7236 रिक्तियों पर शिक्षा विभाग, दिल्ली नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली नगर निगम और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में भर्ती की जाएगी और 5500 रिक्त पदों पर भाषा शिक्षकों अंग्रेजी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी विषय के टीजीटी की भर्ती होनी है.
टीजीटी पदों पर अधिकतम 32 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि जूूनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट (एलडीसी) पदों पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है. पटवारी पदों पर 21 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों पर 30 साल से कम उम्र के उम्मीदवार.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.