Home शिक्षा 4000 कांस्‍टेबल पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

4000 कांस्‍टेबल पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन

65
0

जो उम्‍मीदवार पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं, उनके लिये सुनहरा अवसर है. कर्नाटक राज्य पुलिस (केएसपी) ने सिविल पुलिस कांस्टेबल (सीपीसी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार कर्नाटक राज्य पुलिस भर्ती के लिए 12 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in या cpc21.ksp-online.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

केएसपी कांस्टेबल भर्ती 2021 (KSP Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शुरू में 25 जून थी. हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 12 जुलाई, 2021 कर दिया गया.

KSP Constable Recruitment 2021: पदों का विवरण
कुल पदों की संख्‍या: 4000

KSP Constable Recruitment 2021: महत्‍वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू – 25 मई
आवेदन की आखिरी तारीख – 12 जुलाई

KSP Constable Recruitment 2021: योग्‍यता
उम्‍मीदवार 12वीं पास हो या इसके समानान्‍तर परीक्षा पास की हो.

KSP Constable Recruitment 2021: उम्र सीमा
उम्‍मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष हो.

KSP Constable Recruitment 2021: आवेदन शुल्‍क
जनरल श्रेणी के उम्‍मीदवार के लिये आवेदन शुल्‍क 250 है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवार, नि:शुल्‍क आवेदन कर सकते हैं.

KSP Constable Recruitment 2021: वेतन
चयनित उम्‍मीदवारों को 23,500 से 47,650 रुपये प्रति माह प्राप्‍त होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here