Home शिक्षा जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 15 जुलाई तक...

जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

95
0

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इग्नू के विभिन्न प्रोगाम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। जुलाई सेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई तय की गई है।

इन्हें मिलेगी फीस में छूट

इग्नू की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई सेशन के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के स्टूडेंट्स को सिर्फ एक प्रोग्राम के लिए शुल्क में छूट दी जा सकती है। वहीं, अगर कोई स्टूडेंट अगर एक से ज्यादा प्रोगाम के लिए फीस शुल्क की मांग करता है तो उसका आवेदन पत्र अस्वीकार किया जा सकता हैं।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम)
  • स्कैन किए गए सिग्नेचर (100 केबी से कम)
  • आयु प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)
  • अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (यदि कोई हो तो) (200 केबी से कम)
  • कैटेगरी प्रमाण, जैसे एससी / एसटी / ओबीसी (200 केबी से कम) की स्कैन कॉपी
  • बीपीएल प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘अलर्ट’ सेक्शन में जाएं।
  • अब “जुलाई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब अपने क्रेंडेशिल्यस का उपयोग कर लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस भरें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here