Home शिक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 500 से अधिक वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 500 से अधिक वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

98
0

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने द्वारा संस्कृत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 09 जून को बंद हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ दो दिन ही शेष रह गए हैं. हरियाणा एसएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार संस्कृत पीजीटी के कुल 534 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. एचएसएससी ने संस्कृत पीजीटी भर्ती के लिए विज्ञापन 11 फरवरी 2021 को जारी किया था और आवेदन की लास्ट डेट 18 मार्च निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आवेदन की प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.

शैक्षणिक योग्यता

पीजीटी संस्कृत के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी का हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना भी अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास साथ ही बीएड या शिक्षा शास्त्री की भी डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मई 2021 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 9 जून 2021
अधिकारिक वेबसाइट – www.hssc.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here