Home राष्ट्रीय 8,000 रुपये सस्ता हुआ सोना! चांदी के दाम भी गिरे, फटाफट चेक...

8,000 रुपये सस्ता हुआ सोना! चांदी के दाम भी गिरे, फटाफट चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट

136
0

सोने और चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज सोना-चांदी की कीमतें घटी है. शुक्रवार (4 June) को देशभर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold-Silver Price) के दामों में गिरावट आई है. वैश्व़िक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 388 रुपये गिरकर 47,917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. जबकि, पिछले कारोबार सत्र में चांदी का भाव 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे.

उच्चतम मूल्य से 8000 रुपए सस्ता हुआ सोना

सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमत (Gold Price Today) में 1000 रुपए की गिरावट आई हैं तो वहीं चांदी की कीमत में भी लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है. पिछले दो दिनों में चांदी के दाम में करीब 2000 रुपए की नरमी आई है. वहीं अगर सोने के इस मूल्य की तुलना करें तो सोना अपने उच्चतम मूल्य से तकरीबन 8000 रुपए नीचे गिर गया है. आपको बता दें कि 7 अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम क मूल्य को पार कर गई थी.

चांदी 70,308 रुपये पर हुआ ट्रेड

एमसीएक्स (MCX) पर सोना की वायदा कीमत में 0.10 फीसदी की गिरावट आई और ये गिरकर 48600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम में 0.21 फीसदी की कमी आई है और इसका भाव लुढ़कर 70663 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 जून को चांदी 70308 रुपये पर खुली. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 48,567 रुपये, 23 कैरेट का भाव 48373, 22 कैरेट का भाव 44487 और 18 कैरेट का भाव 36425 रुपये रहा.

500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर हो सकता है. एसोसिएशन कई बुलियन मार्केट के मौजूदा रेट का औसत मूल्य बताती है. बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here