इंडियन पोस्ट सर्विस ने महाराष्ट्र और बिहार पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा है। ऐसे कैंडिडेट्स जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब 29 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 4368 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स appost.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 4368
- महाराष्ट्र सर्कल- 2428
- बिहार सर्कल- 1940
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) विषय के साथ 10वीं कक्षा पास होने चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 10,000 रुपए से 14,500 रुपए तक की सैलरी दी जाएगा।
जरूरी तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 27 अप्रैल
- आवेदन की आखिरी तारीख- 29 मई `
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 26 मई तक https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।