Home शिक्षा ड्राइवर, चौकीदार और चपरासी की भर्तियां, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन

ड्राइवर, चौकीदार और चपरासी की भर्तियां, 8वीं, 10वीं पास करें आवेदन

197
0

हिमाचल प्रदेश में 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए चौकीदार, चपरासी और ड्राइवर और टाइम वर्कर की भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के लिए हो रही हैं. सोलन के डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन करने हैं. अभ्यर्थी सोलन जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://hpsolan.nic.in/ पर जाकर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही है. चयनित अभ्यर्थियों को डेलीवेज बेसिस पर वेतन दिया जाएगा.

ड्राइवर की वैकेंसी

कुल पद- 02

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हैवी व्हीकल/लाइट व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस होना चाहिए.
डिजायरेबल क्वॉलिफिकेशन- हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए.

अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

मानदेय- 316 रुपये प्रतिदिन

चपरासी (चतुर्थ श्रेणी)

कुल वैकेंसी- 14

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

डिजायरेबल क्वॉलिफिकेशन- हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए.

मानदेय- 300 रुपये प्रतिदिन

चौकीदार

कुल पद- 01

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना चाहिए.

आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. -डिजायरेबल क्वॉलिफिकेशन- हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए.

मानदेय- 300 रुपये प्रतिदिन

पार्ट टाइम वर्कर

कुल पद- 24

– अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

– आयु 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

-डिजायरेबल क्वॉलिफिकेशन- हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए.

वेतन- 4100 रुपये प्रति माह

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग/इडब्लूएस/एक्स सर्विसमैन के लिए- 360

सामान्य आईआरडीपी, पीडब्लूडी, डब्लूएफएफ, वार्ड ऑफ एक्स-एसएम- 120 रुपये

हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल- 120 रुपये

महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here