अमृता विश्व विद्यापीठम ने AEEE 2021 फेज-I परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. AEEE 2021 का रिजल्ट, अमृता विश्व विद्यापीठम की आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जारी किया गया है. AEEE 2021 फेज 1 परीक्षा का आयोजन 17 से 18 अप्रैल 2021 को हुआ था.
AEEE 2021 फेज 1 परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराते वक्त जो आईडी और पासवर्ड जनरेट किया गया था, उसकी मदद से उम्मीदवार लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
AEEE Phase 1 Exam Results 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाएं.
वहां होमपेज पर दिये गए फेज-1 AEEE 2020 परीक्षा परिणाम के टैब पर क्लिक करें.
एक लॉगइन पेज खुलेगा. यहां अपना क्रेडेंशियल एंटर करें. इसके बाद सबमिट बटन प्रेस करें.
AEEE Result 2021 डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए उसका प्रिंटआउट लें.
AEEE 2021 को तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस सूची में आने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिये रजिस्टर करना होगा.इसके बाद उम्मीदवारों को सेकेंड और थर्ड फेज AEEE 2021 के लिये आवेदन करना होगा. AEEE 2021 का दूसरा फेज 11 से 14 जून 2021 तक आयोजित होगा. दूसरे चरण की परीक्षा ऑनलाइन होगी.
हालांकि तीसरे चरण की परीक्षा के लिये तारीख की घोषणा नहीं की गई है. संभावित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा जून में आयोजित होगी या जुलाई 2021 की शुरुआत में.