सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए गुजरात में भर्तियां निकली हैं. गुजरात स्टेट प्राइमरी एजुकेशन सेलेक्शन कमीशन ने विद्या सहायक के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत कुल 600 विद्या सहायकों की भर्ती होगी. इसें से 385 पद पहली से पांचवीं कक्षा और 145 पद छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए हैं. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर विजिट करकेआवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया छह अप्रैल से जारी है. इसकी अंतिम तिथि 19 अप्रैल है.
गुजरात में विद्या सहायक की वैकेंसी का विवरण
पहली से पांचवीं तक के लिए- जनरल- 42, एससी- 41, एसटी- 213, एसईबीसी-49, ईडब्लूएस- 40
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए
मैथ्स और साइंस- जनरल- 6, एससी- 10, एसटी-101, ईडब्लूएस- 13
लैंग्वेज- जनरल- 06, एससी- 04, एसटी- 32, ईडब्लूएस- 05
सोशल साइंस- जनरल- 01, एससी-00, एसटी-10, ईडब्लूएस- 03
वेतनमान- 19,950 रुपये प्रति माह पहले पाचं साल तक.
शैक्षिक योग्यता
-विद्या सहायक प्राइमरी स्कूल- 12वीं पास होने के साथ पीटीसी/ दो दो वर्षीय डीएलएड कोर्स या चार साल का बीएलएड या फिर दो साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन, टीईटी-I पास होना चाहिए.
-विद्या सहायक छठवीं से आठवीं तक के लिए- मैथ्स और साइंस के लिए बीएससी व पीसीटी/डीएलएड या न्यूनतम 45% अंकों के साथ बीएससी होना चाहिए. साथ में एक वर्ष का बीएड कोर्स या साइंस विषयों के साथ 12वीं न्यूनतम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीएलएड कोर्स होना चाहिए
-विद्या सहायक लैंग्वेज- बीएएड और पीससीटी/डीएलएड होना चाहिए
-विद्या सहायक सोशल साइंस- बीएएड/बीकॉमएड या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.