Home शिक्षा Sarkari naukri : 10वीं के बाद भारतीय सेना सहित इन क्षेत्रों में...

Sarkari naukri : 10वीं के बाद भारतीय सेना सहित इन क्षेत्रों में पा सकते हैं नौकरियां

184
0

बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. अगले दो महीने में सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं संपन्न होने के साथ नतीजे भी घोषित हो चुके होंगे. 10वीं पास करने के बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि आगे क्या किया जाए. करियर के विकल्प क्या हैं. कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ नौकरी करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के सपने संजोते हैं. दोनों प्रकार के छात्रों के जरूरी है कि सही विकल्पों का चुनाव किया जाए. आज हम आपको बताते हैं 10वीं के बाद नौकरी के विकल्पों के बारे में.

भारतीय सेनाओं में करियर

भारतीयओं में शामिल होकर देश सेवा के सपने सभी युवा देखते हैं. भारतीय सेनाओं में शामिल होना देश सेवा के साथ अच्छा करियर विकल्प भी है.



थल सेना – शारीरिक रूप से फिट युवा भारतीय थल सेना में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क और सिपाही ट्रेड्समैन पदों के लिए प्रमुख रूप से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायुसेना- वायुसेना में एयरमैन के साथ ग्रुप एक्स, वाई और जेड पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नौसेना- नौसेना में सीमैन के पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. नौसेना हर साल भर्तियां निकालती है.

अर्धसैनिक बलों और पुलिस में भर्ती

10वीं पास करने के बाद भारतीय सेना के अलावा अर्धसैनिक बलों में भी भर्ती हुआ जा सकता है. असम राइफल्स, सीआरपीएफ और आईटीबीपी आदि में कांस्टेबल जीडी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी जाती है.

भारतीय रेलवे में नौकरियां

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय रेलवे में भी नौकरियों के लिए परीक्षाएं दी जा सकती हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड हर साल ग्रुप डी पदों के लिए हजारों भर्तियां निकलता है. इसके अंतर्गत हेल्पर, केबिन मैन, कीमैन, पोर्टर, शंटर, ट्रैकमैन जैसे पद आते हैं. साथ ही 10वीं के बाद आईटीआई कर लेने पर कई टेक्निकल नौकरियां भी मिल सकती हैं.

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के जरिए भर्ती

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन मल्टी टस्किंग स्टाफ, ऑफिस और कैंटीन अटेंडेंट जैसे पदों पर लगभग हर साल भर्तियां करता है. सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here