मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में सुपरवाइजर और ड्राफ्टमैन की बंपर भर्तियां निकली हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 502 रिक्त पदों को भरा जाना है. अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस की वेबसाइट mes.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राफ्टमैन और सुपरवाइजर पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को पे मैट्रिक्स लेवल-6 (35400-112400 रुपये) के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
चयनित अभ्यर्थियों को सेना के विभिन्न कमांड में नियुक्त किया जाएगा. ड्राफ्टमैन पदों के लिए साउथर्न कमांड में 09, ईस्टर्न कमांड में 04, सेंट्रल कमांड में 13, वेस्टर्न कमांड में 11, नार्थन
कमांड में 02, साउथ वेस्ट कमांड में 13 वैकेंसी हैं. जबकि सुपरवाइजर पदों के लिए साउथर्न कमांड में 108, ईस्टर्न कमांड में 95, सेंट्रल कमांड में 79, वेस्टर्न कमांड में 75, नार्दन कमांड में 51, साउथ वेस्ट कमांड में 42 वैकेंसी हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 अप्रैल 2021
ओएमआर बेस्ड टेस्ट की संभावित तिथि- 16 मई 2021
पदों का विवरण-
ड्राफ्टमैन- 52 सीटें
सामान्य वर्ग- 21
एससी- 08,
एसटी-04
ओबीसी- 14
इडब्लूएस- 05
सुपरवाइजर- 450
सामान्य वर्ग- 183
एससी- 69
एसटी-33
ओबीसी-120
इडब्लूएस-45
आवश्यक योग्यता-
ड्राफ्टमैन- आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा. ऑटो कॉड, जेरॉक्स ऑपरेशन, प्रिंटिंग एवं लिमिनेशन मशीन पर काम का अनुभव वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी.
सुपरवाइजर- इकोनॉमिक्स या कॉमर्स या स्टैट/बिजनेस स्टडीज या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री और एक साल कार्य का अनुभव
आयु सीमा- अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क- 100 रुपये
यन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. 2 घंटे की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, स्पेशलाइज्ड टॉपिक से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी और ओबीसी, एसटी, एसटी के लिए 40 फीसदी तय किए गए हैं.