कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) भर्ती के लिए 25 मार्च, 2021 को अधिसूचना जारी की जाएगी. उसके बाद इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जरूरी बातें:-
- इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन
- जनरल ड्यूटी) के पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी.
- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST), डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) के माध्यम से किया जाएगा.
- भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2021 तक होगी.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
- इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21,700- 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
- भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 पास है.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. एसएससी कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट(SSC CBT Mock Test) जारी करेगा.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन सीएपीएफ द्वारा तय किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
- कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में योग्यता के आधार पर शारीरिक मानक परीक्षण के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या कुल पदों की संख्या से लगभग 10 गुना होगी.
- इस परीक्षा के लिए पिछली बार करीब 60,000 रिक्त पदों के लिए कुल 52,20,335 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
- इस साल के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, उम्मीदवार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट (आयु सीमा) व संबंधित अन्य पात्रता मानदंड सहित सेलेक्शन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.