Home शिक्षा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरियां, जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरियां, जल्द करें आवेदन

240
0

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (अपर निजी सचिव, विभागीय) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक यूपीपीसीएल की अधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल चार रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए

जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी को अंग्रेजी की भी जानकारी होनी चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और टाइपिंग स्पीड परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा. प्रश्न पत्र 200 नंबरों का हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टाइपिंग स्पीड परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा.

वेतन

चयनित अभ्यर्थियों को 47,600 हजार रुपए वेतन प्रति माह दिया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती के संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि –  24 मार्च 2021

ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा की तिथि – अप्रैल 2021 के चौथे सप्ताह में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here