भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे यानी आईआईटी बॉम्बे ने गेट परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी यानी फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसके साथ ही अब जल्द ही गेट परीक्षा यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2021 का रिजल्ट आने का रास्ता साफ हो गया है। आईआईटी की ओर से पूर्व में जारी शेड्यूल के अनुसार, रिजल्ट मार्च के चौथे सप्ताह में आने के आसार हैं।
इससे पहले आईआईटी बॉम्बे की ओर से 26 फरवरी को गेट परीक्षा की तात्कालिक उत्तर कुंजी जारी की थी। इसके साथ ही परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से चार मार्च, 2021 तक उत्तर कुंजी में दिए गए प्रश्नों के उत्तर पर आपत्तियां आमंत्रित की थीं। अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी के हर प्रश्न के उत्तर को चैलेंज देने के लिए 500 रुपए का शुल्क भुगतान करना पड़ा था।
कई अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा करवा कर उत्तर कुंजी पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद आईआईटी, बॉम्बे की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए सीधाा लिंक भी यहां दिया गया है। अभ्यर्थी यहां क्लिक कर गेट परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार गेट परीक्षा-2021 के लिए 8,82,684 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जबकि बीते साल 8.59 लाख उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया था। आईआईटी की ओर से गेट परीक्षा 2021 का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाना है।
GATE 2021 का रिजल्ट 22 मार्च को जारी हो सकता है
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे की तरफ से गेट परीक्षा 2021 का परिणाम 22 मार्च, 2021 को जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के कारण जारी विशेष सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी, 2021 को किया गया था।