सीटीईटी व बीएड पास भी परीक्षा में बैठ सकते हैं. कैंडिडेट्स 25 मार्च तक अपना फार्म और फीस को जमा कर सकते हैं.
राज्य में उन युवाओं के लिये अच्छी खबर है जो अब तक सहायक अध्यापक एलटी के लिये फार्म जमा नहीं कर सके हैं. हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस कोर्ट ने साफ कर दिया है कि सीटीईटी व बीएड पास भी परीक्षा में बैठ सकते हैं.
कोर्ट ने कहा है कि 25 मार्च तक अपना फार्म और फीस को जमा कर सकते हैं. इससे पहले अधिनस्त चयन आयोग ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तारिख 4 दिसंबर 2020 रखी थी.
आपको बता दें कि देहरादून के रविन्द्र जुगरान ने जनहित याचिका दाखिल कर कहा था कि एलटी ग्रेट में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिये सरकार ने फार्म जमा करने की अंतिम तारिख 4 दिसंबर रखी थी लेकिन सीटीईटी व बीएड के रिजल्ट इसके बाद छात्रों को जारी किये गये हैं.
जिसके चलते कई युवा फार्म जमा करने से वंचित हो गये हैं. याचिका में मांग की गई थी कि परीक्षा के लिये आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए ताकि युवाओं को परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके.