UGC NET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन में सुधार की विंडो खोल दी है। एनटीए ने नेट 2021 परीक्षा के आवेदन में सुधार की विंडो शुक्रवार 12 मार्च से खोल दी है। जिन अभ्यर्थियों ने नेट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म में सुधार की विंडो 16 मार्च तक के लिए खोली गई है। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा। यूजीसी नेट के फॉर्म 2 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक भरे गए थे।
अभ्यर्थी ugcnet.nta.nic.in के जरिए आखिरी तारीख से पहले अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर लें। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। हालांकि, करेक्शन विंडो के जरिए अभ्यर्थी कुछ ही सेक्शन को एडिट कर सकते हैं। यहां ध्यान रखें कि अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में सुधार की विंडो के जरिए सभी डिटेल को एडिट नहीं कर सकते हैं। यूजीसी नेट की परीक्षा 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को है। इससे पहले नेट की फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 मार्च रखी गई थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 9 मार्च कर दिया गया था। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च रखी गई थी।