प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया
रायपुर । शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अभनपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने के लिए आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिलासपुर के संयुक्त कलेक्टर आईएएस भागवत जायवाल ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया और मार्गदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें? किस तरह की पुस्तकों का अध्ययन करें, किन बिन्दुओं पर सर्वाधिक फोकस करें? इसके बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कीर्ति श्रीवास और सदस्य कृतिका ने किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य बीएस छाबड़ा ने सभी के प्रति आभार जताया।