FCI Recruitment-2021: भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी है. पोस्ट ग्रेजुएट, लॉ, बीटेक, सीए और एमबीबीएस की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. एफसीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 89 रिक्त पदों को भरा जाना है. अभ्यर्थी एफसीआई के पोर्टल fci.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की शुरुआत- 01 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मार्च 2021
आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
पदों का विवरण
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(जनरल एडमिनिस्ट्रेशन)- 30 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(टेक्निकल)- 27 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(अकाउंट्स)- 22
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(लॉ)- 08
मेडिकल ऑफिसर- 02
वेतनमान
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 60000-180000/- रुपए महीना
मेडिकल ऑफिसर – 50,000-1,60,000/- रुपए महीना
आयु सीमा
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(जनरल एडमिनिस्ट्रेशन)- 30 वर्ष तक
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(टेक्निकल)- 28 वर्ष तक
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(अकाउंट्स)- 28 वर्ष तक
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(लॉ)- 33 वर्ष तक
मेडिकल ऑफिसर-35 वर्ष तक
शैक्षिक योग्यता और अनुभव
-असिस्टेंट जनरल मैनेजर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन)- किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट.
-असिस्टेंट जनरल मैनेजर(टेक्निकल)- न्यूनतम 50% अंकों के साथ एग्रीकल्चर में बीएससी या फूड साइंस में बीटेक.
-असिस्टेंट जनरल मैनेजर (अकाउंट्स)- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का सदस्य.
-असिस्टेंट जनरल मैनेजर(लॉ)- लॉ की डिग्री और सिविल कोर्ट में कम से कम पांच साल वकालत का अनुभव.
-मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस और कम से कम तीन साल का अनुभव.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए अभ्यर्थी का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऑनलाइन टेस्ट 2:30 घंटे का होगा. इसमें जनरल एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, एग्रीकल्चर इकोनॉमी, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और जॉब से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 180 अंकों की होगी. अच्छी बात यह है कि इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.