Home शिक्षा Sarkari Naukri: रांची के RIMS में सीनियर रेजिडेंट की वैकेंसी, सैलरी 67000

Sarkari Naukri: रांची के RIMS में सीनियर रेजिडेंट की वैकेंसी, सैलरी 67000

61
0

Ranchi Rims recruitment 2021: रांची स्थित रिम्स अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. मेडिकल के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में सीनियर रेजिडेंट पद की वैकेंसी है. इन पदों के लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विभागों में कुल 20 वैकेंसी है. अधिक जानकारी के लिए रिम्स की वेबसाइट rimsranchi.org पर विजिट कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 24 फरवरी 2021

वॉक-इन-इंटरव्यू- 05 मार्च 2021

वॉक-इन इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम- सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच पदों का विवरण

पेडियाट्रिक सर्जरी-04 पद

नैनाटोलॉजी-03 पद

नेफ्रोलॉजी-02 पद

मेडिकल ओंकोलॉजी-04 पद

सर्जिकल -02 पद

न्यूरोलॉजी-02 पद

प्लास्टिक सर्जरी-03 पद

सीनियर रेजिडेंट की नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता- अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.

आयु सीमा

-सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की अधिक उम्र 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.

-एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है.

-पिछड़ा वर्ग- के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है

-सामान्य वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 45 वर्ष है.

-एससीएसटी वर्ग दिव्यांग के लिए 50 वर्ष तक है

-पिछड़ा वर्ग के 47 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

वेतनमान- बेसिक सैलरी के साथ पे लेवल- 11 (67,700 प्रति माह रुपए)

ध्यान देने वाली बातें

-तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी इंटरव्यू के समय सबमिट करें.

-अभ्यर्थी को वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.

-एक से अधिक पद के लिए आवेदन करते हैं तो सभी के लिए अलग-अलग फॉर्म भरकर सबमिट करें.

-फॉर्म पर अपना स्वप्रमाणित पासपोर्ट फोटो भी लगाएं.

-सीनियर रेजिटेंड पद पर नियुक्ति सिर्फ तीन साल के लिए होगी.

-संबंधित विषय में अभ्यर्थी का कम से कम तीन साल सीनियर रेजिडेंसी पूरी किए होना चाहिए.

-सरकारी या अर्ध सरकारी संस्थानों के अभ्यर्थियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा.
-अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here