सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं.
सीबीएसई मे सीटीईटी परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm पर अपने नतीजे देख सकते हैं. इस बार बोर्ड की ओर से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. इसके लिए बोर्ड की ओर से पास हुए अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर जानकारी भेजी जाएगी, जिससे वह अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
7 साल तक वैलिड रहेगा प्रमाण पत्र
सीबीएसई के अनुसार सीटीईटी परीक्षा 2021 में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का योग्यता प्रमाण पत्र नियुक्ति के लिए नतीजे जारी होने की तराखी 7 साल तक वैलिड रहेगा. यह सफल हुए सभी अभ्यर्थियों पर लागू होगा.
डिजिटल लॉकर में अपलोड होगी मार्कशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार सीटीईटी परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मार्कशीट डिजिटल लॉकर में उपलब्ध रहेगी. मार्कशीट प्राप्त करने के लिए सफल घोषित हुए अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृ़त फोन नंबर पर लॉगिन आईडी भेजी जाएगी, जिससे वह अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगें.
मार्कशीट में होगा क्यूआर कोड, कर सकते है वेरीफाई
सीबीएसई के अनुसार मार्कशीट और प्रमाण पत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस बार क्यूआर कोड का इस्तोमाल किया गया है. बोर्ड के अनुसार डिजिलॉकर मोबाइल एप का प्रयोग कर क्यूआर को स्कैन कर वेरीफाई किया जा सकता है.