OPSC Recruitment: ओडिशा लोकसेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां कर रहा है. एमबीबीएस की डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के अच्छे अवसर हैं.
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के 2452 पदों के लिए वैकेंसी है. आवेदन ओडिशा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है.
मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पदों की संख्या- 2452
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 26 फरवरी 2021
आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 25 मार्च 2021
आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 06 अप्रैल 2021
आयु सीमा-
21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – 500 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
आवश्यक योग्यता-
किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या उसके समकक्ष की डिग्री. ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट. विदेशी संस्थान से पढ़ाई करने की स्थिति में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से कनवर्जन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
उड़िया भाषा में दक्षता जरूरी
मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी को उड़िया भाषा लिखने, पढ़ने और बोलने में सक्षम होना चाहिए. उड़िया भाषा के साथ मिडिल स्कूल की परीक्षा पास होना चाहिए. उड़िया भाषा के साथ मिडिल स्कूल पास नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति के चार साल के भीतर ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा पास करनी होगी.
चयन प्रक्रिया
मेडिकल ऑफिसर पद पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और करियर मार्किंग के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा ओडिशा के कटक और भुवनेश्वनर में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 03 घंटे की होगी. जबकि करियर मार्किंग 10वीं, 12वीं औ एमबीबीएस के अंकों के आधार पर होगी.