महाराष्ट्र सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प जाएगा.
महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया है. विद्यार्थी जिस माध्यम को चुनेगा वह उसी माध्यम से परीक्षा देगा.
यह जानकारी नांदेड़ में महाराष्ट्र सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को दी. उन्होंने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. मंत्री ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया के संचालन का फैसला विवि स्तर पर किया जाएगा. सामंत के अनुसार विद्यार्थियों के लिए इन दोनों माध्यमों में परीक्षा देनें का विकल्प रखा जाएगा. राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है.