मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रेडियो वार्ता लोकवाणी के माध्यम से प्रदेश की जनता से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज प्रसारित रेडियो वार्ता लोकवाणी की 15 वीं कड़ी में ‘उपयोगी निर्माण जन हितैषी अधोसंरचना और आपकी अपेक्षाएं’ विषय पर राज्य सरकार के विजन को जनता के सामने रखा। इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम गार्डन में लोगों ने बड़ी संख्या में लोकवाणी कार्यक्रम को पूरी शालीनता से सुना। इस अवसर पर श्री लोकेश चंद्रवंशी, श्री सीएस श्रीवास्तव, श्री शेखर सिंह, श्री सदाशिव, श्री शैलेंद्र मिश्रा, श्री वीरेंद्र चंद्राकर, सुश्री कल्पना सागर, श्री सम्राट सोनी, श्रीमती निशा साहू, श्रीमती देवकी लोढ़ा, श्री खिलेश साहू और श्री अरविंद कुमार वर्मा ने लोकवाणी का श्रवण किया।
लोकवाणी श्रवण के दौरान उपस्थित सुश्री कल्पना सागर ने बताया कि राज्य सरकार एक और जहां सभी क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण का कार्य कर रही है वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को घर में ही स्वरोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कमजोर तबके के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के जो अवसर प्रदान कर रही है वह भी एक अभिनव पहल है। सुश्री सागर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना देश ही नहीं विदेशों में भी सराही जा रही है जो जैविक खेती की ओर ले जाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ ही स्वरोजगार उपलब्ध कराने ने मददगार साबित हो रही है।
सारागांव निवासी श्री खिलेश साहू जो आईआईटी के छात्र हैं उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचार किया है, वह प्रदेश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी और युवाओं के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इसी प्रकार कुम्हारी निवासी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री अरिन्द्र कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में संचालित सभी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि विगत दो सालों में सरकार ने जो जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से फैसले लिए हैं, उनमें दूरदर्शिता दिखायी देती है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।