विदेशी नागरिकों और non-resident Indians के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 तक है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने विदेशी नागरिकों (foreign nationals) और non-resident Indians के लिए IIFT MBA IB 2021-23 के लिए करेक्शन विंडो खोली है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वे iift.nta.nic.in के माध्यम से बदलाव कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 12 फरवरी, 2021 को बंद हो जाएगी.
कैंडीडेट्स उन चुने गए क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं, जो उन्होंने आवेदनों में भरे. परीक्षा आवेदन पत्र में करेक्शन विंडो के माध्यम से कैंडिडेट्स केवल श्रेणी और शैक्षणिक योग्यता के क्षेत्र में सुधार कर सकते हैं.
IIFT MBA IB 2021-23: ऐसे करें करेक्शन
NTA IIFT की आधिकारिक साइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
आधिकारिक साइट पर उपलब्ध IIFT MBA IB 2021 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
श्रेणी और शैक्षणिक योग्यता के क्षेत्रों में परिवर्तन करें.
सबमिट पर क्लिक करें और आपका सुधार सबमिट हो जाएगा.
पृष्ठ को डाउनलोड कर उसकी एक हार्ड कॉपी रखें.
विदेशी नागरिकों और non-resident Indians के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 तक है. उम्मीदवार NTA IIFT की आधिकारिक साइट के माध्यम से आवेदन और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.