Home शिक्षा HAL Apprentice 2021: एचएएल में कई पदों पर निकली है वैकेंसी, बीटेक...

HAL Apprentice 2021: एचएएल में कई पदों पर निकली है वैकेंसी, बीटेक और डिप्लोमा पास करें आवेदन

55
0

सार्वजनिक क्षेत्र की लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस के लिए आवेदन शुरू हो गया है. अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 है.

बीटेक और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले अपरेंटिस की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में शानदार अवसर हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेड्स में 165 पदों पर अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली है. इसमें 10 फीसदी एससी, 09 फीसदी एसटी, 27 फीसदी ओबीसी, 04% दिव्यांग, 4.5 फीसदी एक्स सर्विसमैन और 10 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं.

अपरेंटिसशिप पोर्टल से होगा आवेदन
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तारीख 25 फरवरी 2021 है. यह अपरेंटिस कंपनी के नासिक स्थित फैक्ट्री के लिए है. इसके लिए अभ्यर्थी नेशनल अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के पोर्टल mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुख्यालय बेंगलुरु में है. यह कंपनी लड़ाकू हेलिकॉप्टर और विमान बनाती है. वर्तमान में इसकी करीब 16 प्रोडक्शन यूनिट और 9 रिसर्च एवं डेवलपमेंट केंद्र हैं.

वेतनमान – इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट अपरेंटिस को प्रति माह 9000 रुपये महीने और टेक्नीशियन अपरेंटिस को 8000 रुपये महीने मिलेंगे.

आवश्यक योग्यता (Eligibility Criteria)
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए- अभ्यर्थी को ट्रेड से संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है. साथ ही कॉलेज से पास आउस हुए तीन साल से अधिक नहीं हुए होने चाहिए.

टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा और पास आउट हुए तीन साल से अधिक नहीं हुआ होना चाहिए.

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट के लिए अपरेंटिस के पद

एयरोनॉटिकल इंजीनियर- 05
कंप्यूटर इंजीनियर- 03
सिविल इंजीनियर- 02
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 18
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर- 20
मैकेनिकल इंजीनियर- 30
प्रोडक्शन इंजीनियर- 04
इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियर- 03

टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के पद

एयरोनॉटिकल इंजीनियर- 02
सिविल इंजीनियर- 02
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 20
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियर-15
मैकेनिकल इंजीनियर- 30
मेटलर्जी – 02
पॉलिमर – 02

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here