इस बार रजिस्ट्रेशन कराने में कई सारे विद्यार्थी असमर्थ रहे. इसलिए अब सीबीएसई ने इस फैसले के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई ने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को जो कोरोनावायरस की वजह से अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे उन्हें एक और मौका दिया है. अब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 कर दी गयी है.
दोबारा शुरू होंगे 11वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन
हालांकि इससे पहले ही कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है. इस बार रजिस्ट्रेशन कराने में कई सारे विद्यार्थी असमर्थ रहे. इसलिए अब सीबीएसई ने इस फैसले के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है.
सीबीएसई ने जारी किया निर्देश
सीबीएसई ने निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों और उनके संगठनों से आग्रह किया गया था कि, कक्षाओं की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अब 13 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया जाए ताकि छूटे हुए बच्चे भी प्रवेश पा सके.
गलत डाटा में करवा सकते हैं सुधार
सीबीएसई ने नए संबद्ध स्कूलों को अपने छात्रों को कक्षा 9 और 11वीं रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत देने के साथ ही जो पुराने संबद्ध स्कूलों को भी कक्षा 9वीं और 11वीं में अपने बाकी छात्रों के भी रजिस्टर करने की मंजूरी दी है. सीबीएसई ने यह भी निर्देश जारी किया है कि इससे पहले तय तारीख में स्कूलों द्वारा भरे गए रजिस्ट्रेशन डाटा में भी सुधार करवाया जा सकता है.