Sarkari Naukari : बिहार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार में राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में कला एवं सस्कृति ऑफिसर के 38 पदों की रिक्तियां हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद
कुल 38 पदों में 14 पद अनारक्षित, 4 पद ईडब्ल्यूएस, एससी के लिए 4, एसटी के लिए 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 7, पिछड़ा वर्ग, 5 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1 पद आरक्षित है.
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एवं नाट्यकला में स्नाकोत्तर/स्नातकोत्तर डिप्लोमा, नृत्य/संगीत में स्नाकोत्तर समतुल्य, ललित कला/कला इतिहास में में मास्टर इन फाइन आर्ट्स.
आयु सीमा
21 से 37 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में तीन और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होगा. प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों की होगी. पीटी के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. पीटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सामान्य हिन्दी के अतिरिक्त सामान्य अध्ययन, कला का इतिहास एवं बिहार की कला परंपरा, कला प्रबंधन से प्रश्न होंगे.
वेतनमान
वेतन स्तर 6 पे मैट्रिक्स 35400- 112400/-
आवेदन फीस
सामान्य – 600 रुपये
बिहार के एससी, एसटी वर्ग – 150 रुपये
बिहार की महिलाओं के लिए – 150 रुपये
दिव्यांग – 150 रुपये
अन्य – 600 रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का इंटरव्यू 22 फरवरी से
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक)-2017 की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को पहले चरण के इंटरव्यू के लिए बुलाया है. इंटरव्यू 22 फरवरी 2021 से 13 अप्रैल 2021 तक होगा.