Home शिक्षा RCDF Recruitment 2021: 8वीं पास से लेकर पीजी डिग्री वालों के लिए...

RCDF Recruitment 2021: 8वीं पास से लेकर पीजी डिग्री वालों के लिए 503 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल

60
0

Sarkari Naukri: पदों की कुल संख्या 503 है. अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के लिए निकाली गई हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 503 पदों पर भर्तियां होंगी. अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों का ब्योरा
जनरल मैनेजर – 4 पद
डिप्टी मैनेजर – 27 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 96 पद
असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर – 2 – 1 पद
असिस्टेंट डेरी केमिस्ट – 10 पद
बॉयलर ऑपरेटर – 31 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद
लैब असिस्टेंट – 46 पद
डेरी टेक्निशियन – 31 पद
इलेक्ट्रिशियन – 23 पद
जूनियर एकाउंटेंट/पर्चेज/स्टोर सुपरवाइजर – 48 पद

प्लांट ऑपरेटर-2 – 77 पद
लाइवस्टॉक सुपरवाइजर – 2 – 7 पद
रेफ्रीजरेशन ऑपरेटर – 20 पद
फिटर – 15 पद
वेल्डर – 6 पद
हेल्पर / डेयरी वर्कर – 27 पद
डेरी सुपरवाइजर 3 – 13 पद
विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर/डेरी सुपरवाइजर – 20

न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification)
इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता 8वीं पास से लेकर पीजी डिग्री तक हैं. पद अनुसार योग्यता जानने के लिए आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें.

आयु सीमा (Age Limit)
इन 503 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अधिकतम उम्र में मिलने वाली छूट कैटेगरी के हिसाब से 5 से 15 साल तक के लिए दी जाएगी.

कुल सैलरी
जनरल मैनेजर 15600-39100 तक प्रतिमाह + 8200 / –
डिप्टी मैनेजर 15600-39100 तक प्रतिमाह + 6600 / –
सहायक प्रबंधक 15600-39100 तक प्रतिमाह +5400 / –
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – II 9300-34800 तक प्रतिमाह + 4200 / –
असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट 9300-34800 तक प्रतिमाह +3600 / –
बायोलर ऑपरेटर- I 9300-34800 तक प्रतिमाह + 3600 / –
बायोलर ऑपरेटर- II 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2800 / –
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 9300-34800 तक प्रतिमाह + 3600 / –
लैब असिस्टेंट 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2800 / –
डेयरी टेक्नीशियन 9300-34800 तक प्रतिमाह + 3600 / –
इलेक्ट्रीशियन 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2800 / –
कनिष्ठ लेखाकार / खरीद / दुकान पर्यवेक्षक 9300-34800 तक प्रतिमाह + 3600 / –
प्लांट संचालक- II 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2400 / –
रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर 9300-34800 तक प्रतिमाह +3600 / –
फिटर / वेल्डर 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2800 / –
हेल्पर / डेयरी कार्यकर्ता 5200-20200 तक प्रतिमाह + 1700 / –
डेयरी पर्यवेक्षक III 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2400 / –
विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर / डेयरी सुपरवाइजर 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2400 /-
लाइवस्टॉक सुपरवाइजर – II 5200-20200 तक प्रतिमाह + 2400 / –

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग – 1200 रुपये
राज्य के आरक्षित वर्ग – 600 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here